जमशेदपुर: तनाव निवारण संस्था “मुस्कान” की ओर से जमशेदपुर के टेल्को क्लब स्थित रिक्रिएशन क्लब में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कई गणमान्य लोगों ने रक्तदान किया. संस्था के सदस्य राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य तनावग्रस्त लोगों का मेडिटेशन कर उन्हें तनाव रहित जीवन जीने की कला सिखाना है. रक्तदान शिविर का आयोजन भी उसी की एक कड़ी है. इस शिविर के जरिए वैसे लोग जो खून की जरूरत पड़ने पर तनाव में रहते हैं, संस्था उनके इस तनाव को भी कम करने का प्रयास करती है, और जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराती है. उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से 200 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रक्त दाताओं के हौसले को देखते हुए लक्ष्य को पूरा करने की बात उन्होंने कही.
विज्ञापन
विज्ञापन