जमशेदपुर: पेंशनर समाज भवन, जमशेदपुर के सभागार में गव्य तकनीकी पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर एक बैठक की गई. बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2021- 22 के कामधेनु डेयरी फार्मिग 05 गाय (मिनी डेयरी) एवं 10 गाय के चयनित लाभुकों का लाभुक अंशदान/ बैंक ऋण जमा करने हेतु निर्देश दिया गया एवं योजना के क्रियानव्यन की विस्तृत जानकारी दी गई.
बैठक में लगभग 40 लाभुकों ने भाग लिया. लाभुकों से अनुरोध किया गया, कि वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखते हुए लाभुक अंशदान की राशि योजनानुसार लाभुक अपने- अपने बचत खाता में जमा करें, ताकि अनुदान की राशि को संबंधित लाभुक के बचत खाता में जमा किया जा सके. गव्य तकनीकी पदाधिकारी ने बताया, कि जिन लाभुकों को बैंक से ऋण लेकर योजना का क्रियान्वयन करना है उनके आवेदन को संबंधित लाभुक के बचत खाते वाले संबंधित बैंक को ऋण स्वीकृति हेतु 21 फरवरी 2022 तक संबंधित बैंक में भेज दी जायेगी. बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत होने के उपरांत लाभुक बचत खाता में अनुदान की राशि जमा किया जायेगा।