सोनुआ Jayant Pramanik राज्य सरकार के महात्वाकांक्षी योजनाओं में ग्राम सभा की अनदेखी के विरोध में हजारों की संख्या में मुखिया संघ के उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र बोयपाई के नेतृत्व में गोईलकेरा प्रखंड कार्यालय के समक्ष सोमवार को एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया किया गया. डॉ, दिनेश चन्द्र बोयपाई ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि नौकरशाही की तानाशाही की वजन से पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को सम्मान नहीं दिया जा रहा है, इसलिए सभी ग्रामीणों को एकजुट हो कर ग्राम सभा को सशक्त बनाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा.
प्रदर्शन में ना लोकसभा ना ग्राम सभा सबसे ऊपर ग्राम सभा का नारा बुलंद किया गया. मौके परप्रखंड प्रमुख निरुमानी कोड़ाह मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिन तामसोय, संघ उपाध्यक्ष मंगल सिंह कुंटीया, गोईलकेरा प्रखंड के मुखिया डॉ, दिनेश चन्द्र बोयपाई, उदय चेरोवा, सुनीता मेरल, विनीत पूर्ति, द्रोपती पूर्ति, सोमवारी बहान्द, सिकंदर जोंको, जोंको अंगरिया, लक्ष्मी केराई, गणेश बोदरा, रानी कुई, चंदू अंगरिया, ज्योति मेरल, सिबरत्न नायक, प्रखंड के मनकी मुंडा, प्रेम प्रकाश बोयपाई, रामचंद्र कायम, बगुन बानरा, मारतोम सिरका, आनंद कोड़ाह, रामेश्वर तैसुम आदि
भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.