सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के मुड़कुम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गणेश गागराई ने गुरुवार को मुड़कुम पंचायत के शत्रु शाल, बाटीडीह, बाना, मुडकुम धरमडीहा सहित विभिन्न गांवों में चजनसम्पर्क अभियान चलाया.
चुनाव चिन्ह आवंटित होने के साथ ही गागराई ने क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है. गणेश गागराई गांव- गांव में वोटरों के साथ बैठक कर रहे हैं. खास कर महिला वोटरों से संवाद कर रहे हैं. गणेश गागराई ने जनता से एक बार आशीर्वाद देने की अपील की. गणेश गागराई को हर गांव में लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है. गणेश गागराई ने कहा कि पांच साल आपने किसी को देख लिया, अब मुझे एक मौका दें. गणेश गागराई ने कहा कि आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. एक बार हमें मौका दीजिए. हम आपके हर सुख दु:ख में साथ खड़े रहेंगे. सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगे. क्षेत्र की जनता को पीएम आवास, पेयजल, सड़क आदि से लाभान्वित करने का काम करेंगे.