सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के जुमाल गांव के दोलसोरा टोला के अनाथ बच्चों से शुक्रवार को सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने 9 वर्षीय अनाथ पिंकी हेम्ब्रम एवं 13 वर्षीय समीर हेम्ब्रम को सूखा राशन दिया.
सांसद प्रतिनिधियों ने अनाथ बच्चों के बारे में जानकारी ली. बच्चों को उनके बड़े पिताजी राजू हेम्ब्रम एवं उनके चाचा चाची देखभाल कर रहे हैं. स्वजनों ने बताया, कि दोनों बच्चे मौत के मुंह से जिंदा बच कर निकले हैं. बच्चों के पिता सिंगराई हेम्ब्रम ने चार साल पहले वर्ष 2017 की रात अपनी पत्नी एवं दो बच्चों की हत्या कर खुद घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. इसमें पिंकी हेम्ब्रम तथा समीर हेम्ब्रम को भी घायल कर दिया था लेकिन दोनों बच गए. सिंगराई को लगा कि उसने सबको खत्म कर लिया है, तब उन्होंने भी घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. देर रात जिंदा बचे दोनों बच्चों की चीख- पुकार सुनकर उसके अन्य भाई एवं ग्रामीणों ने बच्चों को घर का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला. एक साथ गांव में चार लोगों की अर्थी उठने से दोलसोरा गांव में दहशत व मातम का माहौल था. उस वक्त पिंकी हेम्ब्रम मात्र तीन वर्ष की थी. सांसद प्रतिनिधियों की आंखों में इस दुख भरी को सुनकर आंसू छलक आए. प्रतिनिधियों ने दोनों अनाथ बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का भरोसा दिलाया. दोनों ने बताया कि पिंकी हेम्ब्रम को अगले साल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन कराएंगे. साथ ही समीर हेम्ब्रम को किसी आवासीय विद्यालय में दाखिला कराने का स्वजनों को आश्वासन दिया.
Exploring world