चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांसद गीता कोड़ा के द्वारा सदर प्रखंड के पंचायत हरिला के ग्राम गुंडिपुआ, तुईबीर पंचायत के ग्राम बरकुण्डिया एंव पाम्पाडा, कुर्सी पंचायत के ग्राम डोंकासाई, बादुड़ी पंचायत के ग्राम डोमरडीहा, गुना बासा, आयता, और बादुड़ी आदि गांव में बैठक कर ग्रामीणों से उनकी समस्या को जाना. ग्रामीणों ने सड़क, चापाकल, जैसी मूलभूत समस्याओं से सांसद को अवगत कराया.
इसके अलावा चिकित्सा व्यवस्था, शिक्षा से संबंधित, आंगनबाड़ी, कम्युनिटी हॉल इत्यादि की भी मांग ग्रामीणों ने बैठक में सांसद गीता कोड़ा से किया. इसके पूर्व निर्धारित समय पर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने परंपरागत रीति- रिवाज एवं बाजा बजाते हुए नृत्य कर सांसद गीता कोड़ा का स्वागत किया. ज्ञातव्य हो कि भीषण गर्मी का मौसम रहने के बावजूद ग्रामीण जनता की जागरूकता देखते ही बनती है. ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बात सांसद गीता कोड़ा के समक्ष रखा और कहा कि उन्हें विश्वास है कि समस्याओं के समाधान सांसद के माध्यम से शीघ्र हो जाएगा. गर्मी के मौसम में भी सांसद द्वारा गांव का दौरा करने पर ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप सेजिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, महिला जिला अध्यक्ष नीतिमा बारी बोदरा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैयां, जितेंद्र नाथ ओझा, त्रिशानु राय, विश्वनाथ तामसोय, मुखिया ज्योत्सना देवगन, कैरा बिरुवा, मथुरा चंपिया, पूर्ण चंद्र सवैयां, जोलेन सवैयां, प्रधान सवैयां, हरीश चंद्र बोदरा, सिंगराय गोप, जानवी कुदादा, पवन सवैयां, प्रताप बानरा, सुरेश सवैयां, जेना बिरूली, साहिल राज सामाड, हाड़ो बिरुली, प्रिंस देवगम, लोपो देवगम, अदृश देवगम, टाइगर हेंब्रोम, ग्रामीण मुंडा अरदन कुदादा, मुंडा गुना राम देवगम आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.