सरायकेला: काशी साहू महाविद्यालय स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में रविवार को 2022 सत्र के लिए अभिप्रेरणा बैठक हुई. बैठक में जुलाई 2022 सत्र के लिए नामांकित सभी शिक्षार्थी एवं इग्नू के सभी काउंसलर उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू की समन्वयक प्रोफेसर लालती तिर्की ने की.


विज्ञापन
उल्लेखनीय है कि इग्नू उच्चतर शिक्षा के लिए एक लोकप्रिय माध्यम है, जिसे समाज में सर्वाधिक विश्वसनीय माना जाता है. यह बातें स्वागत भाषण के दौरान प्रोफेसर लालती तिर्की ने अपने संबोधन के क्रम में कही. काउंसलर अमलेश सिन्हा ने इग्नू के पाठ्य सामग्री असाइनमेंट एवं परीक्षा संबंधी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी . कार्यक्रम को काउंसलर हिमांशु साहू ने भी संबोधित किया. मौके पर इग्नू के संजय उरांव श्री राम एवं काफी संख्या में शिक्षार्थी उपस्थित थे.

विज्ञापन