जमशेदपुर के टेल्को स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के बच्चों को शुक्रवार देर रात पटमदा के गोबरघुसी शिफ्ट किया गया. शुक्रवार को बसों में सभी बच्चों के प्रशासन की मौजूदगी में शिफ्टिंग का काम किया गया. एक बस में बच्चियों को जबकि एक बस में बच्चों को गोबरघुसी भेजा गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बलों की भी तैनाती की गई थी. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. सभी बच्चों को गिनकर ले जाया गया. उधर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर और सीडब्लूसी की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की मामला प्रकाश में आने के बाद से फरार चल रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों टेल्को स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट से दो बच्चियां भाग गई थी, जिसे बिरसानगर जोन नंबर दो से बरामद किया गया था, जहां दोनों बच्चियों ने ट्रस्ट के संचालक पर यौन शोषन का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और युवतियों की शिकायत पर प्राथमीकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है. हालांकि अबतक हरपाल सिंह थापर और पुष्पा रानी तिर्की पुलिस को चकमा देकर बचते फिर रहे हैं.
Exploring world