जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगझार स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर, उनकी पत्नी सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की, गीता कौर और आदित्य सिंह को जमशेदपुर पुलिस मध्य प्रदेश के सिंहरौली से गिरफ्तार कर बुधवार को जमशेदपुर पहुंची. जहां चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों ट्रस्ट से भागी 2 नाबालिक युवतियों ने ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर एवं उनकी पत्नी सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की एवं वहां काम करने वाले 2 सदस्यों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. नाबालिगों ने बताया था, कि मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट में बच्चों का शारीरिक शोषण के साथ-साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट करने का भी प्रयास किया जाता है. जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस हरकत में आई, और मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक, उनकी पत्नी और अन्य दो कर्मचारियों पर दबिश बनाना शुरू किया. हालांकि इसी बीच मौका देख चारों ने शहर छोड़ दिया. उसके बाद जमशेदपुर के एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जहां टीम के सदस्य चारों को मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से सिंगरौली से गिरफ्तार कर बुधवार को शहर पहुंची. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया, कि चारों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पुलिस के पास उपलब्ध है. उन्होंने साफ कर दिया है, कि ट्रस्ट का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है. फिलहाल अन्य बिंदुओं पर जांच होने की बात उन्होंने कही. वहीं घटना के बाद लगातार जमशेदपुर पुलिस पर मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालकों को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ रहा था. फिलहाल जमशेदपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Exploring world