जमशेदपुर के टेल्को स्थित मदर टेरेसा वेल्फेयर ट्रस्ट की मुसबतें कम होता नजर नहीं आ रहा है. जहां सोमवार को ट्रस्ट के जमीन का सीमांकन और मापी किया गया. जमशेदपुर अंचल निरीक्षक ने बताया कि अंचल कार्यालय को ट्रस्ट द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराए जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. हालांकि निर्माण अवैध हुआ है, या नहीं इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. गौरतलब है, कि टेल्को के खड़ंगाझाडर स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट की दो नाबालिग युवतियों ने ट्रस्ट के संचालक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
जिसमे उनकी पत्नी और दो अन्य सहयोगियों को भी यहां की युवतियों को यौन शोषण के लिए मजबूर किए जाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्यवाई करते हुए ट्रस्ट की जांच शुरू कर दी. वहीं संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. फिलहाल ट्रस्ट की भूमिका की जांच जारी है.
Exploring world