खरसावां के आकर्षिणी गेस्ट हाउस परिसर चिलकु में मां आकर्षिणी विकास समिति (ट्रस्ट), चिलकु की एक बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 23 जनवरी को मां आकषिणी गेस्ट हाउस में नौवां महा रक्तदान शिविर के आयोजन किया जाएगा। साथ ही निर्णय लिया गया की संस्था के सदस्यों द्वारा लोगों को जागरूक कर रक्तदान शिविर में 500 से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य को पुरा किया जाएगा। बैठक में समिति के संरक्षक सा भारत सरकार के जनजातीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं समिति के अध्यक्षा मीरा मुंडा से टेलीफोनिक वार्ता हुई तथा उन्हीं के दिशा निर्देश पर रक्तदान शिविर की तिथि का निर्णय हुआ।मां आकर्षिणी विकास समिति (ट्रस्ट), चिलकु विगत कई वर्षों से लोगों की सेवा कर रही है पुरे कोरोना काल में अनेक लोगों को समिति के द्वारा रक्त उपलब्ध करवाया गया। ऐसे नबहुत सारे परिवार जो कि पीड़ित थे उन्हें खाद्य सामग्री लगातार समिति के सदस्यों द्वारा पहुंचाई गई। संस्था के उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की अपील की है। उन्होने कहा कि रक्तदान ही महादान है। हम रक्तदान करके किसी जरूरतमंद को जीवन दान दे सकते हैं। हम एक यूनिट रक्तदान कर चार जिंदगियां बचा सकते हैं। इस पुनीत कार्य में आप भी रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचाने की मुहिम में शामिल हो सकते हैं। 23 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक शिविर में रक्तदान किया जाएगा। बैठक पर मुख्य रूप से सचिव प्रभाकर मंडल, कोषाध्यक्ष चांद चौहान, हेमंत मंडल,कंचन चौहान, सपन मंडल, लक्ष्मण गांगुली, केशव प्रधान, सुमंत महंती, माधव साथपथी इत्यादि उपस्थित रहे।
Exploring world