केंद्र सरकार ने नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुक्ल में इजाफा करते हुए इसे बीते 29 जून से ही लागू कर दिया है. इधर जमशेदपुर परिवहन विभाग सरकार के आदेश को पालन कराने को लेकर शहर के सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहन डीलरों के साथ वार्ता कर उन्हें रजिस्ट्रेशन वेटिंग को कम करने का निर्देश दिया है जानकारी देते हुए डीटीओ दिनेश रंजन ने बताया, कि जमशेदपुर में वाहन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पेंडिंग दिखाया जा रहा था. इसको लेकर वाहन विक्रेता डीलरों में कुछ दुविधा थी. उन्हें बुलाकर स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया गया है, कि वाहनों का रजिस्ट्रेशन वाहन विक्रेता डीलर ही करेंगे. इसके लिए ग्राहकों से अगर पैसे वसूलना हो, तो भी पैसे उन्हें ही देने होंगे. मतलब कहीं ना कहीं साफ है, कि एक्स शोरूम कीमत के बाद जमशेदपुर में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की कीमतों में और इजाफा होना तय है. उधर डीटीओ दिनेश रंजन ने शहर में चल रहे डीजल ऑटो चालकों से अविलंब सीएनजी में कन्वर्ट करने या सीएनजी से से चलनेवाले ऑटो खरीदने की अपील की है. ताकि हाईकोर्ट के आदेशों को जिले में लागू कराया जा सके. उन्होंने बताया, कि विभाग उनके उनके पुराने ऑटो को सीएनजी ऑटों में तब्दील कराने में सहयोग करेगी. उन्होंने बताया कि अगले 6 महीने के भीतर शहर से डीजल ऑटो को चरणबद्ध तरीके से समाप्त कर दिया जाएगा इसके लिए ऑटो यूनियन के नेताओं और डीलरों के साथ वार्ता हो चुकी है. वैसे जमशेदपुर में 2010- 11 से ही डीजल ऑटो का परमिट बंद है. मतलब 2010 के बाद से जो ऑटो सड़क पर दौड़ रहे हैं वह अवैध हैं.
Exploring world