जमशेदपुर के उत्तरी सुसनी गाड़िया की पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन फिर से सुर्खियों में है. इस बार वे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर विवादों में घिर सकतीं हैं.


बता दें कि हाल ही में वे घूसखोरी कांड मामले में जमानत पर छूटकर बाहर आयीं हैं. ऐसे में अब उनके ऊपर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हो सकता है. दरअसल झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. फिलहाल श्वेता जैन पंचायत समिति सदस्य है.
पानी बंटवाती पंसस श्वेता जैन
इन दिनों श्वेता जैन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें निजी टैंकर से श्वेता जैन क्षेत्र के लोगों को पानी बंटवाती नजर आ रही है. हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं, मगर यदि यह वायरल वीडियो सही है, तो निश्चित तौर पर पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन मुश्किलों में घिर सकती है.
देखें viral video
बता दें कि क्षेत्र में प्रचंड गर्मी पड़ रही है इसको देखते हुए श्वेता जैन आदर्श आचार संहिता को ताक पर रखते हुए टैंकर से क्षेत्र में जलापूर्ति कराकर सहानुभूति बटोरती नजर आ रही है.
video
बता दें कि क्षेत्र में नाले के निर्माण को लेकर लाभुक समिति की शिकायत पर एसीबी ने पंसस श्वेता जैन को 8 जनवरी 2022 को दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा था, जिसके बाद पिछले महीने 16 मार्च को हाई कोर्ट से श्वेता जैन जमानत पर छूटकर निकली हैं.
रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तारी के समय का
उसके बाद राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है. जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं संभावित प्रत्याशियों को जन सरोकार से संबंधित कार्य करना प्रतिबंधित है. ऐसे में पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन द्वारा क्षेत्र के लोगों को टैंकर से जलापूर्ति कराना कहीं ना कहीं आदर्श आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है.
