जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. जहां एकबार फिर से साकची थाना अंतर्गत बसंत टॉकीज के समीप सब्जी खरीद रहे एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल लेकर एक युवक भाग निकला.

हालांकि मोबाइल लेकर भाग रहा युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया और भीड़ ने उसकी जबकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में युवक ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. युवक ने पुलिस के समक्ष अपने गिरोह में और भी सदस्यों के होने का खुलासा किया है. युवक ने बताया कि सभी एक महिला के लिए काम करते हैं और छिनतई और चुराए गए मोबाईल सभी महिला को ही सौंप देते हैं बदले में महिला उन्हें पैसे देती है. युवक ने खुद को स्टेशन का रहने वाला बताया वैसे महिला कौन है इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है. वैसे जमशेदपुर के लिए यह कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी छिनतई गिरोह का आतंक शहर में रहा है, मगर पहली बार गिरोह के सरगना के रूप में महिला की संलिप्तता सामने आई है. फिलहाल सभी को महिला सरगना के गिरफ्तार होने का इंतजार है

Exploring world