ईचागढ़ (विद्युत महतो) शनिवार को ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021- 22 के तहत चांडिल प्रखंड के लिए स्वीकृत पथ एनएच 33 भादुडीह से बड़ालाखा तक पथ का मरम्मती 1.25 किमी 31.219 लाख रुपये, दालग्राम से हीरीमिली तक पथ का मरम्मती कार्य 2.31 किमी 57.612 लाख रुपये, चांडिल सिनी से तरकुआं तक पथ का मरम्मती कार्य 1. 2 किमी 39.972 लाख रुपये, कांड्रा खुंटी ईचागढ़ से जुरगु तक पथ का मरम्मती कार्य 1.43 किमी 32.380 लाख रुपये की लागत से मरम्मत होने वाले सड़क का शिलान्यास विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा करीब 1. 59 करोड़ रुपये की लागत से सभी महत्वपूर्ण सड़कों का मरम्मत कार्य कराया जाएगा. उन्होंने कहा सड़क के मरम्मती हो जाने से लोगों को यातायात में काफी सहूलियत होगी. इस दौरान विधायक ने सड़क मरम्मती करने वाले संवेदक को सड़क का मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कू, केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार, प्रियांशु तिवारी, आकाश दास, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, समर भुईया, अरुण टुडू समेत काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे.


