आदित्यपुर/ Shubham Mishra देश के जाने-माने उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की मौत के बाद देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इधर टाटा मोटर्स की अनुषंगी इकाई मिथिला मोटर्स में भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई. आदित्यपुर स्थित मिथला मोटर्स के आउटलेट में डायरेक्टर दिल्लू बी पारिख ने रतन टाटा के चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस दौरान कंपनी के तमाम अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.
अपने संदेश में श्री पारिख ने बताया कि आज हम सभी लोग जहां भी हैं ये सिर्फ और सिर्फ टाटा साहब की बदौलत है. रतन टाटा साहब ने अपना निजी स्वार्थ कभी नहीं सोचा. वे सिर्फ देश के तरक्की के बारे में सोचते थे. खासकर मिडिल क्लास फैमिली के जीवन स्तर को कैसे ऊपर उठाया जाए. स्व. रतन टाटा साहब डॉग लवर थे. इसलिए उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स के हॉस्पिटल बनवाये साथ ही समूह और समूह से जुड़े पार्टनर के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. हमलोगो को भी अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज और देश हित के बारे में सोचना चाहिए. यहीं टाटा साहब के लिए सच्ची श्रृद्धांजलि होगी. मौके पर कंपनी के वीपी ईशान बी पारिख, मुख्य वित्त अधिकारी शिवदत्त शर्मा, एचआर हेड मदन कुमार, जीएम मोहित साव, बी लाल, सागर कुमार साहू, श्रीमती लता आनंद, सुश्री पायल कुमारी, संतोष झा सहित अन्य मौजूद थे.