सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत एसएन हाई स्कूल के पीछे बनतानगर में अपने रिश्तेदार के घर आयी एक नाबालिग युवती ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
युवती का नाम रानी माझी बताया जाता है. बताया जाता है, कि अपने बीमार रिश्तेदार की सेवा करने वह यहां आयी थी. कल रात वह अपने कमरे में सोने चली गई. सुबह घरवाले जब कमरे में गए तो देखा युवती पंखे से झूल रही है. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पड़ोसियों के साथ आरआईटी थाना पुलिस को दी.
जहां आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई. युवती के सिरहाने के पास एक कॉपी मिली है, जिसमें बंगला में कुछ लिखा गया है. संभावना जतायी जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.