जमशेदपुर के टुइलाडुंगरी निवासी कमलजीत सिंह बिल्ला की मौत पिछले दिनों कुवैत में हो गई थी. वे एक तेल कम्पनी में काम करते थे. जहां ब्लास्ट में उनकी मौत हो गई थी. शनिवार को उनके अंतिम अरदास में राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय कमलजीत के परिवार वालों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया. मृतक कमलजीत अपने पीछे दो छोटे बच्चे, पत्नी और विधवा मां को छोड़ गए हैं. शनिवार को टुइलाडुंगरी गुरुद्वारे में उनकी अंतिम अरदास का आयोजन किया गया. जहां राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे और वाहे गुरु से उनकी आत्मा की शांति की कामना की. वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, कि सरकार मृतक परिवार के साथ खड़ी है और सरकार के तरफ से उन्हें आर्थिक मदद का प्रयास किया जाएगा. वहीं उन्होंने निजी तौर पर भी मृतक के परिवार को मदद करने का भरोसा दिलाया.


