भारत के स्टील उद्योग के जनक जमशेदजी नुशेरवानजी टाटा की आज जयंती है. टाटा समूह अपने संस्थापक की जयंती को खास अंदाज में मनाती है. पूरे जमशेदपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. टाटा समूह के चेयरमैन संस्थापक दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर पहुंच गए हैं इस दौरान कंपनी परिसर में मुख्य समारोह आयोजित किए गए हैं.
video
इधर शहर वासियों के लिए बिष्टुपुर पोस्टल पार्क स्थित टाटा साहब के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने की व्यवस्था की गई है. जहां आम और खास सुबह से ही पहुंच रहे हैं, और टाटा साहब की प्रतिमा पर शीश झुका रहे हैं. इसी क्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता गुरुवार अहले सुबह पोस्टल पार्क पहुंचे और टाटा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने टाटा साहब को जीवंत देवता बताया और भारतीय उद्योग का जनक बताते हुए उनकी दूरदर्शिता को नमन किया. उन्होंने बताया कि आज टाटा साहब का ही देन है जो जमशेदपुर का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो रहा है, और लाखों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पा रहे हैं.
Byte
बन्ना गुप्ता (मंत्री)