चाईबासा/ Ashish Kumar Verma, दो दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचे रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे पाटील दूसरे दिन पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. ज्ञातव्य है कि चाईबासा के पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. मंत्री का रात्रि विश्राम चाईबासा परिसदन में था.
आज दूसरे दिन जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकलते समय वह पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई, पुर्व विधायक गुरूचरण नायक, जेबी तुबिद और संजय पांडेय सहित अन्य नेताओं के साथ परिसदन से पैदल चलते हुए ही पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम के घर पहुंच गए. जहां उन्होंने उनकी तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री से बातचीत की. पूर्व विधायक के निधन पर उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की.
Reporter for Industrial Area Adityapur