सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखण्ड के बालेसिंगी कोऑपरेटिव सोसाईटी को उत्कृष्ट कार्य के लिये सहकारिता विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है. जमशेदपुर के रविंद्र भवन में आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय सहकारिता महासम्मेलन में कृषि और सहकारिता मंत्री दीपिका पांडे ने सोसाईटी के सचिव देवंती लोहार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
बालेसिंगी बहुद्देशीय स्वावलंबी सहकारी समिति पश्चिमी सिंहभूम जिला की जिलास्तरीय समिति है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में अपने 800 से अधिक लोगों के स्वरोजगार के लिये पिछले तीन वर्षों से काम कर रही है. कोऑपरेटिव सोसाईटी द्वारा जमशेदपुर के रविंद्र भवन में आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय सहकारिता महासम्मेलन में कई प्रकार के उत्पाद की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी.
इन उत्पादों का अवलोकन कर कृषि और सहकारिता मंत्री दीपिका पांडे ने सोसाईटी के सदस्यों को काफी सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने सोसाईटी के सचिव से बात करते हुए आगे की योजनाओं के बारे में जाना और जिला के सहकारिता पदाधिकारी को सोसाईटी के कार्यों में सहयोग करने का निर्देश दिया.