सरायकेला: सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बीरबांस पंचायत के चौड़ा ग्राम में रविवार को आदिवासी जियाड़ क्लब के तत्वावधान में एक समारोह आयोजित कर बाबा तिलका मांझी की नव स्थापित प्रतिमा का अनावरण किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गगराई व ईचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित रहीं. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर आदिवासी पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार अतिथियों का गाजा बाजा के साथ भव्य स्वागत किया गया. जानकारी हो कि पिछले दिन विधायक एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमें विधायक दशरथ गगराई ने विधायक निधि से बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही थी और उन्होंने इसके लिए ग्रामीणों को राशि भी दी थी. उक्त राशि से मंच का निर्माण कर बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसका आज अनावरण हुआ. प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा आज का दिन चौड़ा ग्राम के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. ब्रिटिश सरकार के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाने वाले बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा स्थापित कर अनावरण किया गया. उन्होंने कहा कि बाबा तिलका मांझी ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले स्वतंत्रता सेनानी है. उन्होंने तीर की नोक से ब्रिटिश सरकार की जंजीर को काटने की हुंकार भरी थी जिससे प्रेरणा लेकर अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने भी ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. हमें बाबा तिलका मांझी से प्रेरणा लेकर झारखंड को विकसित राज्य बनाना है. मंत्री ने कहा, कि आज बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा का अनावरण किया गया और 5 दिनों के बाद धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ उनकी जयंती मनाई जाएगी. उन्होंने वर्तमान हेमंत सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा योजना से वंचित लाभुकों को लाभ देने के लिए आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अभियान के रूप में चलाया गया जिससे काफी संख्या में वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ मिला. मंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरायकेला- खरसावां जिले में कुल 114000 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 105000 आवेदनों का निष्पादन करते हुए लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया. उन्होंने कहा काफी संख्या में बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग लोग पेंशन से वंचित थे. उन्हें इस कार्यक्रम के तहत पेंशन का लाभ दिया गया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि चौड़ा ग्राम में बरसों से बाबा तिलका मांझी की जयंती मनाई जा रही है, परंतु यहां बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा नहीं थी. इस बीच प्रतिमा स्थापित को लेकर ग्रामीणों के बीच कुछ विवाद हुआ था जिसे समझौता कराया गया और उन्होंने विधायक निधि से प्रतिमा स्थापित के लिए लगभग 14 लाख रुपए की राशि दी थी. आज गांव में बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा स्थापित हो गई जो एक ऐतिहासिक दिन रहा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है. इस मौके पर आदिवासी जियाड़ क्लब के राजेश हांसदा, नुनाराम हांसदा, सुसेन मार्डी, मुखिया घनश्याम हांसदा समेत आदिवासी समाज के गणमान्य व्यक्ति के अलावे समाजसेवी रविंद्र मंडल, रंजीत प्रधान तैयब अली तथा काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी.
विज्ञापन
विज्ञापन