राजनगर/ Pitambar Soy उड़ीसा प्रांत के रायरंगपुर में आदिवासी सोशियो एजुकेशन एंड कल्चरल एसोसिएशन (आसेका) की ओर से आयोजित आदिवासी कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन शनिवार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ उड़ीसा रवाना हुए. उड़ीसा रावनगी से पूर्व राजनगर में कार्यकर्ताओं ने उनका बुके देकर स्वागत किया.
इस दौरान पत्रकारों को मंत्री चंपाई ने बताया कि हमारा संथाली सामाजिक संगठन आसेका की ओर से रायरंगपुर में आयोजित आदिवासी कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहा हूं. उड़ीसा प्रांत में संथाल समाज की आबादी काफी ज्यादा है. कार्यक्रम में संथाल समाज की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विषयों पर गहन विचार मंथन किया जाएगा. जिसमें कई सामाजिक संगठन के बुद्धिजीवी लोग सम्मिलित हो रहे हैं.
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा, सरायकेला प्रखंड के सनद आचार्य, जिप सदस्य सुलेखा हांसदा, मालती देवगम, नेंबू प्रधान, मुखिया राजो टुडू, सूर्यमानी मार्डी, सामूराम टुडू, डोबरो देवगम, करमुचरण पान, कापरा हांसदा, श्यामलाल टुडू, सागेन टुडू, पटेल हांसदा, लखिन्द्र लोहार, राकेश पति, अमन हांसदा, संजय हांसदा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उड़ीसा रवाना हुए.