DESK REPORT झारखंड में सियासी घमासान के बीच सरकार के नम्बर दो और भावी सीएम उम्मीदवार मंत्री चम्पई सोरेन ने सरकार को पूरी तरह से सुरक्षित बताते हुए न केवल पांच, बल्कि अगले 25 सालों तक बने रहने की बात कही है.
मंत्री चम्पई सोरेन ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा जब से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी है, चार- चार उपचुनाव हुए हैं. चारों में एनडीए को मुंह की खानी पड़ी है. जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया है. पूर्ण बहुमत की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बढ़िया काम कर रही है. मगर विपक्ष को यह हजम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा सत्ता खैरात में नहीं, बल्कि जनता के समर्थन से मिली है. विपक्ष के पॉकेट में सत्ता की चाबी नहीं जब चाहे खोल दे जब चाहे बंद कर दे. अभी भी सरकार के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है.
बता दें कि मंत्री चंपई सोरेन का बयान तब आया है, जब झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है. चुनाव आयोग की रिपोर्ट आने के बाद सबकी निगाहें राज्यपाल पर टिकी हुई है. अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह भी लोगों के जेहन में कौंध रहा है. राज्य के नंबर दो मंत्री और गुरुजी के सबसे विश्वास पात्रों में शुमार चंपई सोरेन का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है.