Jamshedpur झारखंड के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को जमशेदपुर सर्किट हाउस में जिले के उपायुक्त, एसएसपी और जुस्को के एमडी व अन्य पदाधिकारियों संग करीब साढ़े तीन घण्टे तक मैराथन बैठक कर अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिम की समस्याओं को लेकर चर्चा की.
video
विज्ञापन
बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध और नागरिक सुविधाओं से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करते हुए उनके समाधान का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. मंत्री ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध जुआ, लॉटरी और मटका संचालित होने की शिकायतें मिल रही थी, साथ ही कुछ फरार वारंटियों के खुले में घूमने की भी शिकायत मिली थी जिसपर एसएसपी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा नदियों को प्रदूषणमुक्त बनाने और क्षेत्र में साफ- सफाई के साथ नागरिक सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि मौजूद सभी पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है, कि उनके निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा.
Byte
बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री)
Exploring world
विज्ञापन