जमशेदपुर पुलिस ने NH-33 पर लूटपाट कर गाड़ियों की छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 2 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए पिकअप वैन भी बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मी का नाम सूरज गिरी और धनंजय सिंह बताया जाता है. जानकारी देते हुए एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया, कि एमजीएम थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले NH-33 पर पिछले दिनों में पिकअप वैन लूट की घटना हुई थी. जिसको लेकर छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में पड़ोसी जिला सरायकेला से सूरज गिरी की गिरफ्तारी हुई. जिसकी निशानदेही पर धनंजय सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है, कि धनंजय सिंह चोरी की गाड़ियों को हटाने का काम करता था. बताया गया, कि दोनों पूर्व में भी लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहे हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
Exploring world