कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल के नए अधीक्षक के रूप में डॉ अरुण कुमार ने प्रभार ग्रहण कर लिया है. प्रभार ग्रहण करते ही अधीक्षक ने सबको साथ लेकर अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही है. इधर मंगलवार को अस्पताल के चिकित्सकों ने अधीक्षक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया, कि उनका प्रयास रहेगा, कि अस्पताल परिसर में नया वर्क कल्चर डेवलप किया जाए, ताकि यहां डॉक्टरों कर्मचारियों एवं मरीजों के बीच एक बेहतर तालमेल कायम हो सके और मरीज को यहां से स्वास्थ्य लाभ मिल सके. हालांकि एमजीएम अस्पताल और विवाद के बीच चोली- दामन का साथ रहा है. हर दूसरे या तीसरे दिन यहां विवाद और हंगामा आम बात है. ऐसे में डॉक्टर अरुण के लिए तालमेल बिठाना आसान नहीं होगा, लेकिन उन्होंने जो प्रतिबद्धता दिखाई है, ऐसा लग रहा है, कि अब अस्पताल बेहतर तरीके से संचालित होगा. बहरहाल यह भविष्य का विषय है. फिलहाल डॉक्टर अरुण के स्वागत का दौर जारी है.
Exploring world