कुकड़ू (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खुदीलौंग में एक शिक्षक के भरोसे विद्यालय संचालित किया जा रहा है. जिसको लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक रविशंकर महतो को ग्रामीणों ने एक मांग पत्र सौंपा.
ग्रामीण मंगल चन्द्र महतो ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक को सोमवार को एक मांग पत्र सौंपकर शिक्षक उपलब्ध कराने सहित चार सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को कार्यालय कार्य के लिए व्यस्त रहना पड़ता है, जिससे विद्यालय में पठन- पाठन प्रभावित हो रहा है. वहीं आदिवासी कुड़मी समाज के पंचानन महतो ने जिला शिक्षा अधीक्षक को कुड़माली का शिक्षक, किताब आदि उपलब्ध कराने की मांग की. मांग पत्र में कहा गया है कि विद्यालय में 35 से अधिक बच्चे नामांकित है और एक ही शिक्षक पदस्थापित है. उनके कार्यालय व अन्य कामों में व्यस्त रहने से पठन- पाठन नहीं हो रहा है. ज्ञापन में कहा गया है, कि पढ़ाई नहीं होने से गांव के बच्चे दूसरे स्कूल में नामांकन कराने में बाध्य हो रहे हैं. ज्ञापन के माध्यम से एक शिक्षक की नियुक्ति करने, स्कूल में पेय जल की व्यवस्था करने, चारदिवारी निर्माण कराने एवं मेन्यू के आधार पर मध्यान्ह भोजन बच्चों को उपलब्ध कराने की मांग की गई है. मौके पर मंगल चन्द्र महतो, पंचानन महतो, सुदर्शन महतो, जितेन्द्र महतो उपस्थित थे.