निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देशभर में मतदाता पुनरीक्षण एवं मतदाता पहचान पत्र में सुधार के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. इधर झारखंड में भी सभी प्रखंडों में मतदाता पहचान पत्र में अशुध्दियों के लिए विशेष अभियान की शुरुआत होने जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को गम्हरिया सीओ मनोज कुमार ने सभी बीएलओ सुपरवाइजर संग बैठक कर 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं को जोड़ने एवं मतदाता सूची को कैसे बेहतर बनाया जाए इसकी जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर एक बैठक आहूत कर सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प लगाकर नए मतदाताओं को जोड़ने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मतदाता पहचान पत्र की अशुद्धियों को भी सुधारने का निर्देश दिया गया है, ताकि मतदान के वक्त मतदाताओं को सूची की अशुद्धियों के कारण होने वाले परेशानियों से निजात मिल सके.
Exploring world