जमशेदपुर: बुधवार को छः सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन से जुड़े सेल्स रिप्रेजेंटेटिव हड़ताल पर रहे. इधर जमशेदपुर में भी 750 सेल्स प्रमोशन रिप्रेजेंटेटिव भी हड़ताल पर रहे और जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएसआरयू जमशेदपुर इकाई के सचिव विनय कुमार ने बताया कि बीएसएसआरयू के आह्वान पर बुधवार को बिहार एवं झारखंड के सेल्स प्रमोशन का कार्य ठप्प रहा.
उन्होंने बताया कि उनकी छः सूत्री मांगों में मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेड के लिए लागू सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज कंडीशन आफ सर्विसेज एक्ट 1976 को बरकरार रखते हुए पुनः लागू किया जाए तथा इस कानून के तहत मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए वैधानिक कार्य नियमावली का निर्माण किया जाए. इसके अलावा एफएम आरएआई द्वारा लगातार श्रम एवं नियोजन मंत्रालय तथा श्रम एवं नियोजन विभाग के सभी स्तरों के अधिकारियों के समक्ष शिकायत के बावजूद नियोक्ताओं द्वारा लगातार विभिन्न रूपों मे श्रम अभ्यास एवं मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का भयादोहन एवं प्रताड़ना किया जा रहा है, जिस पर रोक लगाए जाने, काम करने के अधिकार के तहत मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के कार्य स्थल सरकारी अस्पताल एवं संस्थानों में प्रवेश पर लगे सभी प्रकार के प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने, दवा और सभी प्रकार के चिकित्सा उपकरणों के मूल्य पर लगे सभी कर प्रावधानों को समाप्त करते हुए उनकी कीमत कम किए जाने, मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के साथ उनके कार्य स्थल संबंधित डाटा प्राइवेसी कानून को लागू किए जाने, एवं नियोक्ताओं द्वारा सेल्स से संबंधित सभी प्रकार के प्रताड़ना एवं भयादोन को बंद करने की मांग शामिल हैं.