घाटशिला: मऊभंडार मारवाड़ी महिला समिति की ओर से शनिवार को पहली बार घाटशिला में श्री श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई. निशान यात्रा का जगह- जगह भव्य स्वागत किया गया. निशान यात्रा मऊभंडार शिव मंदिर से शुरू होकर सर्कस मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई.
इससे पूर्व मऊमंडार शिव मंदिर में निशान की पूजा व आरती कर निशान यात्रा निकाली गई. महिला, पुरुष तथा बच्चों रास्ते भर बाबा का झंडा लिए जयकारा लगाते हुए आनंद उठाया. सुरक्षा के लिए मऊभंडार ओपी प्रभारी सोनू कुमार खुद दलबल के साथ मौजूद थे. संध्या 6 बजे से पूजा वंदना, भजन- कीर्तन, बाबा का श्रृंगार, 56 भोग, अखंड ज्योत, महा आरती का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पूजारी मनोज शर्मा द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी. श्याम उत्सव के कार्यक्रम में चार कलाकार महावीर अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, सुमित्रा बनर्जी और ममता बिहानी के द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा.
महिला समिति के सदस्यों ने कहा कि पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर मुख्य रुप से किरण अग्रवाल, नताशा गुप्ता, संगीता अग्रवाल, मीरा गुप्ता, चित्रा शर्मा, अनीता अग्रवाल, सविता अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मूल चंद्र अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि समाज के लोग शामिल थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन