जमशेदपुर: आज से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गई है. हालांकि आज वोकेशनल पेपर की परीक्षा है. जिसमे जमशेदपुर में मैट्रिक के लिए 67 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 21,770 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं. वहीं इंटर के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 18,578 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं.
विज्ञापन
कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की मुकम्मल तैयारियां देखने को मिली. पहले दिन परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. कहीं से भी कोई कदाचार से संबंधित सूचनाएं नहीं प्राप्त हुई है.
विज्ञापन