राष्ट्रीय वेक्टर रोग जनित नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला मलेरिया नियंत्रण समिति द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल परिसर ने फाइलेरिया विलोपन को लेकर मास ड्रग एडमिस्ट्रेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. 26 से 30 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार समेत कई चिकित्सा पदाधिकारियों ने किया. इस मौके पर काफी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया बीमारी के कुप्रभाव की जानकारी देते हुए सभी को अनिवार्य रूप से फाइलेरिया रोधी दवा खाने की सलाह दी गई. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी के कारण प्रोडक्टिविटी पर गहरा असर पड़ता है. ऐसे में यह दवा 1 वर्ष से ऊपर के सभी स्वस्थ लोगों के लिए खाना अनिवार्य है. 5 दिनों तक दवा खिलाने के इस कार्यक्रम के लिए जिले में बनाया 2567 बूथ बनाया गया है. जिसमें करीब 11लाख 65 हजार लोगों को दवा खिलाई जाएगी. 30 जुलाई के बाद यह कार्यक्रम डोर टू डोर कंपेन के रूप में चलेगा. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी को समाप्त करने को लेकर यह कार्यक्रम 5 सालों तक चलाया जाएगा. जहां हर साल अभियान चलाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी. अगर 85 प्रतिशत जनसंख्या इस दवा का सेवन कर लेंगे. फिर फाइलेरिया को समाप्त करने में हम सभी कामयाब होंगे.
Exploring world