जमशेदपुर शहर कोरोना वायरस के संक्रमण से कराह रहा है. सिस्टम भगवान भरोसे है. न अस्पतालों में बेड, न इलाज. न कोरोना संक्रमितों की देखभाल न होम कोरेन्टीन में रह रहे संक्रमितों का सुध लेने की किसी को चिंता.
कहीं एक संक्रमित होम कोरेन्टीन में है, तो कहीं पूरा परिवार. कहीं- कहीं तो पूरी सोसायटी को ही सील कर भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. वहां रह रहे लोगों को क्या परेशानी है, यह जानने वाला भी कोई नहीं.
जिला प्रशासन रेड जोन घोषित कर अपना पल्ला झाड़ चुकी है. ऐसे हालात को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर की सामाजिक संस्थाएं एक बार फिर से आगे आने लगी है. इसमें सबसे पहला नाम मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा का आ रहा है
संस्था के सदस्य अपने स्तर से अपने घरों में होम कोरेंटिन में रह रहे मरीजों के लिए पौष्टिक आहार बनवा कर जरूरतमंद होम कोरेंटिन में रह रहे लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम कर रहा है.
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा पिछले साल भी ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया था. जिसका नतीजा था, कि शहर को ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ा था.
एक बार फिर से मंच द्वारा यह बीड़ा उठाया गया है. जिसकी चर्चा शहर में चर्चा खूब हो रही है. संस्था के सदस्यों ने बताया, कि होम कोरेंटिन में रह रहे मरीजों के लिए भोजन सदस्य अपने सहयोग से पूरी साफ- सफाई के साथ अपने घरों में बनवा रहे हैं, और जहां से भी उन्हें आर्डर मिल रहा है, निशुल्क पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
फिलहाल 200 लोगों को भोजन मंच द्वारा हर दिन 3 वक्त उपलब्ध कराया जा रहा है.