सरायकेला Pramod Singh मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा एवं सरायकेला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में जरूरत मंद लोगों का निःशुल्क कृत्रिम पैर तथा कैलीपर प्रत्यारोपण किया जाएगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि मंच के चाईबासा एवं सरायकेला शाखा के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक की गई. इसमें चाईबासा मंच के अध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया अपनी टीम के साथ सरायकेला पहुंचे थे.
विज्ञापन
बैठक में चाईबासा के अध्यक्ष ने कहा कि पांच अगस्त से आठ अगस्त तक चार दिनों तक चाईबासा के रूंगटा मैरेज हॉल अमलाटोला में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप में जरूरत मंद लोगों का निःशुल्क कृत्रिम पैर एवं कैलीपर का प्रत्यारोपण किया जाएगा. इसके लिए सरायकेला अध्यक्ष को सरायकेला से भी जरूरत मंद लोगों को कैंप में लाने का अनुरोध किया गया है. मौके पर चाईबासा शाखा के रोशन अग्रवाल व राजेश पिरोजीवाला तथा सरायकेला शाखा के आकाश अग्रवाल, नीतीश चौधरी उर्फ हनी अनमोल सेकसरिया, आशुतोष चौधरी, आनंद अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, शुभम अग्रवाल तथा अभिषेक केसरिया उपस्थित थे.
विज्ञापन