गम्हरिया/ Bipin Varshney बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे हिंसा को लेकर देश के सनातनियों में उबाल है. गौ रक्षा दल सिंहभूम प्रभाग के प्रमुख मंटू दुबे ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताते हुए प्रधानमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने बांग्लादेश सरकार एवं वहां की सेना को साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हिंदुओं के विरुद्ध लक्षित हिंसा को रोकने के लिए वहां की सरकार तत्काल कदम नहीं उठाती है तो भारत में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.
श्री दुबे ने बांग्लादेश में हिंदुओ खासकर हिंदू महिलाओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए बांग्लादेश सरकार एवं सैन्य बलों से इस हिंसा को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने भारत सरकार से इस मामले पर तत्काल कदम उठाने की अपील की है. साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम भारत में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं संयुक्त राष्ट्र संघ से इस प्रकरण पर त्वरित हस्तक्षेप का अनुरोध किया है. साथ ही देश के सनातनियों से एकजुट होकर बांग्लादेश सरकार और वहां की सैन्य कार्रवाई का विरोध करने की अपील की है.