सरायकेला/ Pramod Singh नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत के आधारभूत संरचनाओं का पूर्णरूपेण विकास नहीं होने का मुख्य कारण सत्ताधारी दल को बताया. बताया कि
बीते करीब 4 साल में नगर पंचायत के बोर्ड द्वारा सरायकेला शहर के विकास के कई काम किए गए जो आज जनता को दिखाई दे रहे हैं.
लगभग 700 प्रधानमंत्री आवास, स्वयं सहायता समूह स्ट्रीट वेंडरों को ऋण एवं प्रशिक्षण दिलाकर सशक्त करना, इंद्रटांडी मैरिज हॉल का निर्माण, शहर में चार समुदायिक भवन, नोरोडीह में 60 लाभुकों के लिए किफायती आवास का निर्माण, सिविल कोर्ट में नाला का निर्माण, सप्ताहिक हाट का सुंदरीकरण, शहर के चौक चौराहों का सुंदरीकरण, शव दाह गृह का निर्माण, शहर की अधिकतर सड़कों और नालियों का निर्माण एवं साफ- सफाई के मामले में पूरे देश में अच्छा स्थान प्राप्त करना, 6 समुदायिक सुलभ शौचालय का शुरुआत करना, सरायकेला शहर को ओडीएफ करना जैसे नगर पंचायत द्वारा हमारे कार्यकाल में विकास की गाथा लिखने का काम किया गया है.
नगर पंचायत की बोर्ड बैठक जनहित में लगभग शहर की सभी सड़कों को नालियों स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट, खरकाई पार्क, मजना घाट पार्क, फागिंग मशीन क्रय हेवी जेसीबी मशीन क्रय इत्यादि अनेक योजनाएं पारित कर नगर विकास एवं आवास बोर्ड राज्य सरकार को भेजा गया. लेकिन राज्य सरकार जनहित की कोई परवाह नहीं की गई बल्कि दुर्भावना से सभी योजनाओं को लंबित रखने का काम किया गया है. सर्वविदित है कि नगर निकाय सरायकेला पूरे झारखंड में अव्वल स्थान प्राप्त कर चुकी है क्योंकि नगर निकाय सरायकेला को केंद्रीय मद में आवंटित 15 वित फाइनेंस एवं नागरिक सुविधा मदद से ही अधिकतर काम हो पाया.
नगर पंचायत सरायकेला पूरे राज्य में आवंटित राशि का शत प्रतिशत खर्च करने में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.
नगर विकास एवं आवास बोर्ड में बैठे लोगों का मानना है कि नगर पंचायत सरायकेला का आवंटन देने से हमलोग को वाह वाही मिल जाएगी इसी चक्कर में राज्य मद से आवंटन नहीं के बराबर मिला.
वर्तमान नगर विकास एवं राज्य सरकार से आग्रह है आवंटन देकर जमकर वाहवाही लूटी इसलिए जनहित में कुछ प्रमुख सड़कों अखाड़ा साल शमशान घाट, श्री जगन्नाथ मंदिर के अगल-बगल की सड़क, सरायकेला शहर के अन्य ब्रांच लाइन की उपयोगी सड़कें, पार्क, स्ट्रीट लाइट के लिए जल्द निविदा निकालकर योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए. जिससे नगर के लोगों को उसका लाभ मिल सके.