चाईबासा/ Jayant Pramanik मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सारूडा में रविवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी डॉo दिनेश चंद्र बोयपाई के चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इससे पूर्व पार्टी सुप्रीमों सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर मौजूद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक ढोल- मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए उन्हें मंच तक ले गए.
अपने संबोधन में श्री महतो ने स्थानीय सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 25 साल से इस क्षेत्र में स्थानीय सांसद जोबा माझी और उनके परिवार ने राज किया है. इस क्षेत्र में राजा का बेटा ही राजा बन सकता है क्या ? एक गरीब और आपका बेटा दिनेश चंद्र बोयपाई क्यों नहीं बन सकता ? आज आजादी के 75 साल हो गए है. पूरे देश में आज़ादी का जश्न मनाया गया, लेकिन मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनुआ, गोइलकेरा, गुदड़ी प्रखंड मनोहरपुर जैसे जगह के लोगों ने जश्न नहीं मनाया है. श्री महतो ने कहा कि गुदड़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सप्ताह में एक दिन काम करने आते हैं. सुदेश महतो ने कहा कि कल बड़ा राजा गुदड़ी आएगा और वोटरों का शिकार करेगा और झूठे वादे करके जायेगा. उनका इशारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर था. उन्होंने कहा कि जोबा माझी अपने बेटे के विषय में सोच सकती है, लेकिन आप अपना बेटा डॉo दिनेश बोयपाई के विषय में सोचकर अपना वोट कीजिए. महतो ने कहा कि मतदान से कोई जीत के आएगा और खानदान का अंत होगा. इस क्षेत्र में तीन इंजन हमने लगाए हैं. मनोहरपुर विधानसभा को जरूर जीत दिलाएगा.
मौके पर आजसू प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत, पटना विधायक आखिल चंद्र नायक, भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, आजसू केंदीय सचिव बिरसा मुंडा, भाजपा नेत्री सुशीला टोप्पो, युवा नेता अमित महतो, भाजपा एसटी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रानी बंदिया, जिला परिषद सदस्य गण, ग्रामीण मुंडा, मनकी, मुखिया एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में ग्रामीण महिला- पुरुष शामिल हुए.