मनोहरपुर : जराइकेला थाना पुलिस ने क्षेत्र के डोमलाई रेल फाटक के समीप से बाइक से देशी शराब ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 75 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है. गिरफ्त में आए तस्कर ओडिसा के बिसरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. इनमें से एक 45 वर्षीय मंगल मुंडारी है जबकि दूसरा 42 वर्षिय दिलीप बड़ाइक है. पुलिस ने उनके पास से दो प्लास्टिक बोरा व एक थैला में ट्यूब में डाल रखा हुआ लगभग 75 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है. बताया गया कि छापेमारी के दौरान डोमलाई रेल फाटक के पार एक काले रंग का सुपर स्प्लेंडर बाइक संख्या OD 14G- 0947 से दो लोग पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने उन्हें पकड़ जांच प्रताड़ल की तो उनके पास दो प्लास्टिक की बारीव एक झोले में रखा तीन ट्यूब के अंदर लगभग 75 लीटर देशी महुआ शराब मिला. जिसका उनके द्वारा मौके पर कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया. पुलिस ने जराइकेला थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.


