मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड सभागार में बीडीओ हरि उरांव की अध्यक्षता में बीएलओ, सुपरवाइजर, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक समेत प्रखंडकर्मीयों के साथ चुनाव संबंधित को लेकर बैठक की गई.
बैठक में बीडीओ ने बीएलओ को निर्देश दिया कि अपने- अपने बूथ में पपत्र 6 का 83 फॉर्म भरना है. पपत्र 6 फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड का फोटो कॉपी, एक फोटो के साथ बीएलओ के पास जमा करें. बीडीओ ने कहा कि चुनाव संबंधित काम में प्रखंडकर्मी भी अपने- अपने पंचायत में फॉर्म 6 को लेकर बीएलओ को सहयोग करेंगे. मौके पर सेविका अर्चना महतो, फुलो अमात, जयवंती हेम्ब्रम, रंजना महतो, एई मनय मुदुईया, पंचायत सेवक श्यामपद महतो, युधिष्ठिर गोराई, रोजगार सेवक दिनेश महतो सहित काफी संख्या में बीएलओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, एई, जेई समेत अन्य प्रखंडकर्मी मौजूद थे.