चाईबासा/Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को विधायक जगत माझी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नाजिया अफरोज की उपस्थिति में विकास योजनाओं की समीक्षा की. मासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.


विधायक जगत माझी ने विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषि के अलावा रोजगार सृजन और महिला स्वावलंबन की दिशा में खास फोकस करें, ताकि लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकें. बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए विधायक ने सहायक अभियंता उपेंद्र कुमार को बेड़ाकेंदुदा पंचायत के तरोपडंडा गांव में लाभुकों के घर में मीटर लगाने और हारता पंचायत के गुंडरी के टूटीटोला में जल्द बिजली सेवा शुरू करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत से संबंधित मामलों को अनावश्यक लंबित नहीं रखने को कहा.
विधायक ने कृषि पदाधिकारी नीरज कुमार को किसान समृद्धि योजना के तहत सोलर पंप सेट का आवेदन लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा. साथ ही कृषि पदाधिकारी से मॉडल कृषि गांव के चयन पर चर्चा की. क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं केसीसी लोन का लाभ अधिक से अधिक दिलाने को कहा. जेएसएलपीएस और कल्याण विभाग को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए रोजगार सृजन पर कार्य करने को कहा. विधायक ने बीडीओ को भालुडुंगरी में कोल्ड स्टोरेज सेंटर को शुरू करने को कहा, ताकि क्षेत्र के किसानों के उत्पाद खराब नहीं हो. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा करते हुए चापाकलों की मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा विधायक ने बाल विकास परियोजना, शिक्षा, पथ निर्माण विभाग, मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, अबुआ आवास आदि योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में अधिकारियों के अलावा बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अजय कच्छप, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबीरयुस तिर्की, सचिव राजू सिंह, आशीष गंताइत आदि उपस्थित रहे.
साप्ताहिक जनता दरबार में सुनी समस्याएं
प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में विधायक जगत माझी ने साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया. जिसमें दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर अपनी समस्याएं रखी. कई ग्रामीणों ने मौके पर विधायक को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी सौंपा. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए विधायक ने संबोधित विभागों को दिशा निर्देश दिए. जनता दरबार में सड़क, पेयजल, बिजली, पेंशन आदि से संबंधित मामले आये.
