मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के धानापाली गांव के राशन कार्ड धारियों को विगत चार महीनों से राशन का वितरण नहीं किये जाने के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय का घेराव कर दिया. घेराव के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि आगामी 25 जनवरी तक सभी बकाया महीने का राशन वितरण नहीं किये जाने पर 27 जनवरी को मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य हो जायेगें.

ग्रामीणों ने इस दौरान एमओ के नाम से सैकडों ग्रामीणों का हस्ताक्षर सहित पत्र देते हुए बताया कि धानापली के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार किशुन महतो ने बीते 4 महीने से गांव में राशन वितरण नहीं किया है. ग्रामीणो ने बताया कि बार- बार डीलर उन्हें ऑनलाइन का बहाना देता है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई बार राशन डीलर उन्हें समय पर राशन वितरण नहीं किया है. इस दौरान कई बार गांव में बैठके भी हो चुकी है. वहीं गुरुवार को भी ग्रामीणों व राशन डीलर के बीच बैठक हुई थी. वहीं पत्र में ग्रामीणों ने आगामी 25 जनवरी तक सभी बकाया महीने का राशन वितरण करने की मांग की है. मांग पूर्ण नहीं होने पर आगामी 27 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही है. वहीं मामले को लेकर सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविश राज सिंह ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है. मौके पर रोपना महतो, चैतू महतो, मदन कुम्हार, मनोज महतो, केदार महतो आदि मौजूद थे.
video
वहीं मामले को लेकर सीओ सह एमओ रविश राज सिंह ने कहा कि ऑनलाइन समस्या को लेकर राशन वितरण में समस्या आने की शिकायत मिली है, उन्होंने बताया कि मामले की पूर्णतः जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द ग्रामीणों को राशन मुहैया कराया जाएगा.
