चाईबासा: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के पांचापहिया गांव में भाजपा नेता भातूराम सांडिल ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी जन समस्याओं के अवगत हुए. साथ ही क्षेत्र से जुड़े समस्याओं के निदान करने के लिए ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतिगत सिद्धांतों एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी दी. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं हमें मिल नहीं पाती है, जिनको सरकारी आवास मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिलती है. वहीं चाईबासा में आगामी 1 अक्टूबर को परिवर्तन संकल्प यात्रा जनसभा को सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों से शामिल होने की अपील की. ग्रामीणों ने एक स्वर से इस बार मनोहरपुर विधानसभा में परिवर्तन की बात कही. मौके पर बलभद्र महतो, राजकुमार महतो, रोशन महतो, गंगाधर महतो, गोविंद महतो, नेपाल महतो, कृष्णा गोप, मर्तुल सांडिल, रीना देवी, सरस्वती महतो, आशा महतो सहित अन्य ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.