चाईबासा/ Jayant Pramanik डॉ० दिनेश चंद्र बोयपाई मनोहरपुर के आजसू प्रत्याशी बनाये गये हैं. आजसू पार्टी ने कई दिनों के मंथन के बाद गुरुवार को डॉ० दिनेश चंद्र बोयपाई को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया है. डॉ० दिनेश चंद्र बोयपाई मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के गोईलकेरा प्रखण्ड के कुईड़ा गाँव के निवासी हैं और कुईड़ा पंचायत के मुखिया हैं. उन्होंने हो जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा में पीएचडी किया है.
बोयपाई ने कांग्रेस पार्टी से राजनीतिक जीवन शुरू किया और कुछ दिन पहले तक यूथ कॉंग्रेस के मनोहरपुर विधानसभा अध्यक्ष थे. अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है. सोनुआ और गोईलकेरा क्षेत्र में पिछले एक- दो वर्षों में हुए सड़क और रेल ठहराव आंदोलन से डॉ० दिनेश चंद्र बोयपाई नेतृत्व करते हुए एक लीडर के रूप में उभरे और क्षेत्र में युवा आंदोलनकारी नेता की पहचान बनाई. इस आंदोलन में उनके साथ नेतृत्व कर रहे अमित महतो अभी आजसू पार्टी के युवा मोर्चा के राज्य संयोजक सह कोल्हान प्रभारी हैं. अमित महतो पिछले करीब एक वर्ष से आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के करीबी रहे हैं.