मंझारी प्रखण्ड के डेमकापदा गांव में मंगल सिंह भूमिज के घर के पास में विधायक निधि से बने आरसीसी पुलिया निर्माण में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नही मिलने की शिकायत पर झारखण्ड जेनरल कामगार यूनियन के जिला सचिव माधव चन्द्र कुंकल ने मजदूरों से मुलाकात की. जिला सचिव माधव चन्द्र कुंकल ने विधायक पर आरोप लगाया कि विधायक निधि योजना सिर्फ लूट का योजना साबित हो रहा है. अपने कार्यकर्ताओं को खुश रखने के लिए विधायक निधि योजना में लूट की छूट दे दी गई है, जिसमे ठेकेदारों द्वारा सरकारी नियम कानून को ताक में रखकर मज़दूरों को 130 तो किसी को 225 रुपए भुगतान कर मजदूरों के मजदूरी का हकमारी की जा रही है. विधायक निधि योजना में काम की देख- रेख कर रहे विभाग के इंजीनियर मोटी कमीशन ले रहे है. विधायक मद से बने पुलिया में गुणवत्ता का भी ध्यान नही रखा गया है. ज्यादा बालू में नाम मात्र का सीमेंट मिलाकर पुलिया तैयार कर दिया गया है. मामले की जांच को लेकर ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमण्डल के विभागीय कार्यपालक अभियन्ता एवं उप विकास आयुक्त को मामले से अवगत कराया जाएगा. मौके पर बेलमती बिरुवा, प्रियंका बिरुवा, बासमती भूमिज, ललिता भूमिज,जोंगा भूमिज, विरंग भूमिज, सागर बिरुवा, लादुरा भूमिज, रुपसिंह भूमिज, मंगल सिंह भूमिज आदि उपस्थित थे.


