जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र के लोगों से होल्डिंग टैक्स के साथ पानी कनेक्शन के रूप में 75 हजार रुपए और होल्डिंग टैक्स अगर बकाया है, तो फाइन के साथ टैक्स जमा करने को लेकर बाध्य किए जाने, साथ ही दोनों एकसाथ जमा नहीं करने पर पानी का कनेक्शन नहीं देने को लेकर मानगो वासियों में नाराजगी देखी जा रही है. इधर मामला संज्ञान में आते ही बन्ना गुप्ता आईटी सेल द्वारा मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत कराया गया. उनके द्वारा इस संबंध में एक मांग पत्र भी कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया. जिसके माध्यम से उन्होंने बताया कि मानगो क्षेत्र में होल्डिंग नंबर लेने के उपरांत ही पानी का कनेक्शन देने की बाध्यता है, जिससे होल्डिंग टैक्स और पानी का कनेक्शन चार्ज एक साथ देना आम लोगों के लिए दुश्वार है. कोरोना काल में हुए आर्थिक और सामाजिक क्षति के बीच टैक्स और फाइन लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर बना देगा उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से पानी कनेक्शन के रूप में लिए जाने वाले सिक्योरिटी मनी 75 हजार से घटाकर 37 हजार 500 किए जाने, साथ ही होल्डिंग टैक्स के साथ फाइन के रूप में पानी टैक्स लेने की बाध्यता को मुक्त करने की मांग की है.
Exploring world