जमशेदपुर: के मानगो थाना अंतर्गत जाकिर नगर रोड नंबर 13 में जाहिद खान नामक अपराधी की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही मृतक जाहिद खान जेल से छूट कर बाहर आया था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
विज्ञापन
सूचना मिलने ही सिटी एएसपी ने घटनास्थल पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सिटी एसपी के विजय शंकर ने कहा कि मृतक एक पेशेवर अपराधी था. उसपर कई अपराधिक मामले दर्ज है. हाल ही में मृतक जेल से छूटा था. फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन