जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो आगामी रविवार, 24 जुलाई को “राग रतन” कीर्तन मुकाबला के लिए ऑडिशन आयोजित करेगी, जिसमें जमशेदपुर के गुरबाणी कीर्तन करने वाले सिख भाग ले सकते हैं. “राग रतन” कीर्तन मुकाबला का फाइनल आसनसोल के गुरुद्वारा साहिब गोधूलि में 7 अगस्त को होगा.
ऑडिशन के बारे में जानकारी देते हुए मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने बताया की आसनसोल के गोधूलि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु हरकृष्ण जी के पावन प्रकाश दिवस को समर्पित कीर्तन मुकाबला किया जा रहा है. जहां जमशेदपुर के अलावा बैथल, रायगंज और धनबाद से भी प्रतिभागी शामिल होंगे. महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि कीर्तन मुकाबला का ऑडिशन तीन आयु वर्ग में बांटा गया है, जिसके तहत 6-10, 11-15 और 16 -22 आयु वर्ग में प्रतिभागी सुबह 10:00 बजे से ऑडिशन दे सकेंगे. उन्होंने कहा की अधिक जानकारी के लिए मानगो गुरुद्वारा के दफ्तर या मोबाइल नंबर 9801106235 पर संपर्क किया जा सकता है. गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल, जमशेदपुर जोन के प्रमुख सुखवंत सिंह सुखु ने कहा कि जमशेदपुर में वैसे सिख जो प्रवीणता से गुरबाणी-कीर्तन कर सकते हैं या शब्द-कीर्तन का ज्ञान हो तो उनके पास अच्छा मौका है की वे 24 जुलाई को गुरुद्वारा साहिब में “राग रतन” कीर्तन मुकाबला के लिए ऑडिशन देकर जमशेदपुर का नाम रौशन कर सकते हैं.