जमशेदपुर (Charanjeet Singh)

गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो ने मिसाल पेश करते हुए जमशेदपुर की युवा चार्टर्ड एकाउंटेंट दिलराज कौर से झंडोत्तोलन कराया. देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरद्वारा कमेटी ने यह निर्णय लिया.
सोमवार को मानगो गुरुद्वारा परिसर में जमशेदपुर का नाम रौशन करने वाली दिलराज चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने का गौरव हासिल किया है.
दिलराज कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में सर्वप्रथम अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर जय हिंद के नारे लगाए. इसके उपरांत राष्ट्र ध्वज फहराया.
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए दिलराज कौर ने कहा कि यह बहुत ही गौरव का क्षण है जो देश के नागरिक आजादी की 76 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं भी हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहीं हैं, जो देश में महिला सशक्तिकरण की ताकत को दर्शाता है. इस अवसर पर प्रधान भगवान सिंह द्वारा समस्त कमेटी की ओर से दिलराज को सम्मानित भी किया गया.
गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि कमेटी दिलराज कौर का धन्यवाद करती है कि उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों को प्रेरित किया. झंडोतोलन कार्यक्रम में महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, स्कूल के सचिव संतोख सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, इंदर सिंह इंदर, सुखवंत सिंह सुखु, हीरा सिंह, मनदीप सिंह समेत अन्य मुख्य रूप से शामिल हुए.
