सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने की संभावना है. आपको बता दें, कि शुक्रवार सुबह आदित्यपुर बस्ती एच रोड स्थित हरि मंदिर परिसर में गंदगी मिलने के बाद अचानक बस्ती वासी आक्रोशित हो उठे. हालांकि स्थानी बुद्धिजीवियों के पहल पर किसी तरह मामले को शांत करा दिया गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में बस्ती वासियों ने टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर पर आवागमन बाधित हो गया. वही मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं.
हालांकि लोगों का आक्रोश इस कदर भड़का हुआ है, कि वे थानेदार की बात सुनने को तैयार नजर नहीं आ रहे. लोग क्षेत्र में अवैध ब्राउन शुगर कारोबारियों पर नकेल कसने और एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं पर्याप्त मात्रा में फोर्स की कमी के कारण स्थानीय पुलिस आंदोलनकारियों के समक्ष बौनी नजर आ रही है. फिलहाल आक्रोशित बस्ती वासी सड़क जाम पर बैठे हुए हैं.
Exploring world